इस अरब देश ने भी कर दिया PUBG बैन, खेलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी पर अरब देश जॉर्डन ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस तरह जॉर्डन पबजी पर बैन लगाने वाला पांचवा देश बन गया है। बता दें कि इससे पहले इराक, नेपाल, भारत (गुजरात) और इंडोनेशियाई प्रांत आचे में पबजी मोबाइल पर बैन लग चुका है।
जॉर्डन में पबजी पर प्रतिबंध को लेकर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पबजी मोबाइल गेम बहुत ही हिंसक है और इससे देश के नागरिकों पर नकात्मक प्रभाव पड़ रहा है। हालत यह हो गई है कि लोगों ने पबजी की चक्कर में किताबें पढ़ना छोड़ दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पबजी मोबाइल बच्चों को बर्बाद कर रहा है। बच्चे घंटों पबजी खेल रहे हैं।
जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने खरीदी अपनी ड्रीम बाइक,कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने संस्थान में पबजी खेलते हुए पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि भारत में पबजी की चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है और कईयों ने अपने ही घर में पबजी खेलने के लिए फोन खरीदने के लिए चोरियां तक की हैं।
बता दें कि मनोवैज्ञानिकों की मानें, तो पबजी गेम खेलने से सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस गेम से बच्चे हिंसक और चिड़चिड़े हो रहे हैं। साथ ही गेम का प्रभाव उनकी आंखों पर भी पड़ रहा है और इसके अलावा वे मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।