आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ों भेड़-बकरियों की हुई मौत !
रिपोर्ट – हेमकान्त नौटियाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती विकास खण्ड पुरोला में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से मोरेत्रा बुग्याल में शिकारू गांव के भेड़ पालकों की सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौत हो गई |
वहीं बताया जा रहा कि कल रात्रि को आकाशीय बिजली गिरी | जिसमें शिकारू ग्रामीणों की करीब 200 भेड़ बकरियों की मौत हो गई | वहीं जब इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो जिला प्रशासन ने राजस्व तथा पशुपालन की टीम मौके के लिए रवाना की हैं |
बेखौफ बदमाश ! बंद मकान में बेसुध हालत में मिली एक और नाबालिग, इलाके में हड़कंप
वहीं आपदा अधिकारी का कहना है राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है | वास्तविक रूप से पता कर रहे है आखिर कितनी भेड़ बकरियों की मौत हुई है |