
लखनऊ। यूपी में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर हमला किया है। यहां तक की अखिलेश यादव ने सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर को गुनाहपुर बताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी मंडल अपराधों के आंकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है। चाहे गुनाहपुर (गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आँकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है।’ अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है।’इससे पहले अखिलेश ने कोरोना वायरस के संक्रमितों के इलाज में लापरवाही को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। अखिलेश का कहा था कि बीजेपी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को अपंग बना दिया है।