
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
हरदोई में मौसम के बदलते परिवेश के साथ बीमारियों का भी सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके चलते कई गंभीर बीमारियां इंसानी शरीर को घेर रही हैं. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन चौकन्ना है.
कई संक्रामक बीमारियों को देखते हुए डॉक्टरों को वरीयता से मरीजों को देखने के लिए निर्देशित किया गया हुआ है. लगातार रोजाना हजारों की संख्या में इलाज के लिए मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

तस्वीरों में यह हरदोई जिला अस्पताल है जहां मरीजों की बढ़ती संख्या मौसम के बदलते मिजाज की निशानी है. सीएमएस एक शाक्य के मुताबिक रोजाना करीब डेढ़ से दो हजार मरीज जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.
डॉक्टर लगातार सामान्य मरीजों को देखकर उन्हें दवा लिख रहे हैं और गंभीर मरीजों का डॉक्टरी परीक्षण कर जांच कराई जा रही हैं और उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा है.
ग्रामीण अपने हाथों से उजाड़ रहे अपना आशियाना, घाघरा नदी की कटान हुई तेज
इस समय तेज गर्मी व मौसम बदलाव के कारण जुखाम बुखार उल्टी दस्त के मरीज की संख्या बढ़ी हुई है. जिला अस्पताल प्रशासन लगातार मरीजों के इलाज के लिए सजग है वही पानी उबाल कर पीने जैसी सलाह डाक्टर दे रहे है।





