सैफ अली खान को करीना नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर है गर्व  

मुंबई| अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें अपनी छोटी बहन सोहा अली खान पर गर्व है कि सर्वश्रेष्ठ बायोग्राफी के लिए उनकी किताब नामित हुई है। सोहा को क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड में उनकी किताब ‘द पेरिल्स ऑफ बिइंग मॉडरेटली फेमस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बायोग्राफी के लिए नामित किया गया है।

soha-saif-kareena

सैफ ने कहा, “मुझे क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्डस में नामित होने के लिए छोटी बहन पर गर्व है।” पुरस्कार समारोह यहां 20 दिसंबर को आयोजित होगा।

20वें जियो मामी फिल्मोत्सव में सोहा को उनकी किताब ‘द पेरील्स ऑफ बिइंग मॉडरेटली फेमस’ के लिए एक्सिलेंस इन राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा गया था।

हर साल 9 इंच डूब रहा ये शहर, धरती से मिट न जाए इसका नामोनिशान!

सोहा ने कहा, “यह पुरस्कार प्राप्त करना अविश्वसनीय सम्मान है। बतौर कलाकार मैं 12-13 वर्षो तक इस उद्योग जगत का हिस्सा रही हूं लेकिन मेरे लिए लेखन के लिए पहचाना जाना बहुत ही सुखद अनुभूति है।”

LIVE TV