सार्वजनिक शौचालय साफ करते वायरल हुआ बीजेपी विधायक का वीडियो, लोगों ने की…
Report – R.B.Dwivedi
एटा – जनपद एटा के मारहरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र लोधी का सार्वजनिक शौचालय साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग बीजेपी विधायक की काफी सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 19 नवंबर का बताया जा रहा है, जनपद में विधायक के इस कार्य की भारी चर्चा और प्रशंशा हो रही है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला जिला एटा के विधानसभा मारहरा के बीजेपी विधायक का है जहां विधायक जी एक सार्वजनिक शौचालय को ब्रुश लेकर सफाई करते दिख रहे है। वही स्थानीय लोगों ने विधायक जी की प्रशंसा की।
लोगों का कहना है कि सड़कों पर तो बहुत से माननीय अक्सर विशेष दिवसों पर झाड़ू लेकर सफाई करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन पहली बार कोई विधायक शौचालय साफ कर रहा है. यह सांकेतिक मात्र है।
लेकिन इससे लोगों को सीख जरूर मिलेगी। वहीं स्थानीय लोग विधायक की इस पहल की प्रशंसा कर प्रेरणा लेने की बात कह रहे हैं और विधायक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया है। वही ये शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 19 नवंबर यानी विश्व शौचालय दिवस का बताया जा रहा है। और इस अवसर पर बीजेपी विधायक वीरेंद्र लोधी अपने विधानसभा क्षेत्र मरहरा में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे,उसी दौरान उन्होंने शौचालय की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर एक संदेश देने का प्रयास किया था।
आईआईटी रुड़की और अपोलो के बीच हुआ ये करार, विद्यार्थियों को होगा ये फायदा …
19 नवंबर 2001 को विश्व शौचालय दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव विश्व समुदाय के सामने आया और 19 नवंबर 2013 में संयुक्त राष्ट्र ने इसे स्वीकारा इसके बाद जब 2014 में मोदी सरकार बनी तो इसको अभियान के रूप में लिया गया और उन्होने कहा कि स्वच्छता को लेकर मोदी जी का जो संकल्प है, उसी से प्रेरणा लेकर शौचालय की सफाई की है,जिससे यह संदेश लोगों में जाए और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों, हम रोजाना शौचालय की सफाई नहीं कर सकते, लेकिन एक संदेश दे सकते हैं, इससे जनता को प्रेरणा लेकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।