आईआईटी रुड़की और अपोलो के बीच हुआ ये करार, विद्यार्थियों को होगा ये फायदा …
REPORT – संजय पुंडीर, रूड़की
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की व एपीएल अपोलो ग्रुप्स लिमिटेड के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहमति करार कर हस्ताक्षर किये गये है। सहमति करार के अंतर्गत दोनों संगठन आईआईटी रुड़की के दो वर्षीय एम.टेक व चार वर्षीय बी.टेक डिग्री प्रोगाम में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फैलोशिप के लिए आर्थिक योगदान देंगे।
बता दे कि आईआईटी रुड़की के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एपीएल अपोलो व आईआईटी के बीच सहमति करार पर हस्ताक्षर के बाद एपीएल अपोलो के कार्यक्रारी निदेशक पी.के. सिंह ने कहा कि यह एमओयू दोनों भागीदारो को एक साथ काम करने व स्टील पाइप निर्माण में नवीनतम तकनीकी सफलताओं को गले लगाने के लिए अपनी संबंधित शक्तियों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा।
सरकारी मंडी समिति से बाजरा की बोरियां चोरी होने पर किसानों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला
जहां उन्होनें कहा कि 2030 तक स्टील उत्पादन की क्षमता तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है। इससे देश मे रोजगार के अवसर पैदा होगे। उन्होनें कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन उनका कहना हैं की इस करार का मकसद एपीएल आपोलो द्वारा प्रदान किये गये सर्वोत्तम संसाधनो एवं आईआईटी रुडकी के साथ हाथ मिलाकर प्राप्त की गयी है।
दरअसल नवीनतम तकनीकी विशेषता के साथ अधिक खपत पैदा करना है। आईआईटी की ओर से बताया गया है कि एपीएल अपोलो की अभिरूचि के क्षेत्रों निरंतर शिक्षा प्रोग्राम के माध्यम से एपीएल अपोलो के क्रामिको को प्रशिक्षण दिया जायेगा।