साबित हो गया ‘सुल्तान’ हैं सलमान लेकिन अब सामने है ‘कबाली’

सलमान खान नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की  फिल्म ‘सुल्तान’ का बॉक्स ऑफिस पर लगातार दबदबा बरकरार है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़,सुल्तान ने पूरे वर्ल्ड में 500 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

देश में ‘सुल्तान’ ने सोमवार तक 267.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत दिख रही है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी छोड़ने के बाद अब सिद्धू छोड़ेंगे कपिल का साथ

सलमान खान की सुल्तान

सुल्तान अपने इस रिकॉर्ड से पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। हालांकि अब तक इस लिस्ट में 792 करोड़ रुपए की कमाई के साथ आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 626 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सलमान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर ‘बाहुबली’ (600 करोड़ रुपए) और ‘धूम 3’ (542 करोड़  रुपए) जैसी फिल्में हैं।

फ़िल्मी जानकारों का मानना है कि सुल्तान ‘धूम 3’, ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि पीके को पीछे नहीं छोड़ पाएगी।

यह  भी पढ़ें: अब दबंग को मिल गई अपनी नई रज्जो

 कहा जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार को रजनीकांत की ‘कबाली’ और इरफान खान की ‘मदारी’ रिलीज हो रही है जिसकी वजह से सुल्तान कि कमाई पर असर  ज़रूर पड़ेगा।

 

 

 

 

LIVE TV