Confirm: इस फिल्म में साथ दिखेंगे सलमान-शाहरुख, दो दिन में शुरू होगी शूटिंग
मुंबई। सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की दूरियां जबसे खत्म हुई हैं तबसे दर्शक इन्हें फिल्म में साथ देखना चाहते हैं। हाल ही में सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में लोगों की ये चाहत पूरी होती दिखी थी। एक बार फिर फैंस को सलमान और शाहरुख साथ आकर खुशी देने वाले हैं।
दोनों खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। सलमान और शाहरुख के फैंस अब इन्हें ज्यादा से ज्यादा साथ देखना चाहते हैं। फैंस की ये चाहत शाहरुख की अपकमिंग फिल्म में पूरी होगी। सलमान और शाहरुख आने वाले दो दिनों में आनन्द एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छह महीने भी नहीं टिक पाई मंदना की शादी, केस दर्ज
खबरों के मुताबिक सलमान और शाहरुख 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आनन्द एल राय की फिल्म के लिए साथ शूटिंग करेंगे। इन तीन दिनों में दोनों फिल्म के एक गाने को शूट करेंगे। इस गाने को रेमो डिसूजा कोरिओग्राफ करेंगे। इस गाने के लिए रेमो ने खास तौर पर अपने रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ से ब्रेक लिया है।
बता दें, इसके अलावा सलमान अपनी फिल्म जुड़वा के सीक्वल में कैमियो करने वाले हैं। डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेड इन इंडिया’ पर बनेगी फिल्म, साथ दिखेंगे अनुष्का-वरुण
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘जुड़वा 2’ के एक सीन में वरुण धवन की मुलाकात सलमान से होगी। उस सीन में दोनों डबल रोल में दिखेंगे। सीन में सलमान अपनी फिल्म ‘जुड़वा’ के किरदार में नजर आएंगे। ये सीन फैंस के लिए सलमान की फिल्म से जुड़ी पुरानी याद को ताजा करने जैसा होगा।
हाल ही में सलमान की फिल्म ट्यूबलाट में शाहरुख ने कैमियो किया था। भले ही ये साथ कुछ समय का था लेकिन फिल्म में दोनों को देख दर्शक बेहद खुश हुए थे।