छह महीने भी नहीं टिक पाई मंदना की शादी, केस दर्ज
मुंबई :बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदना करीमी शादी के बाद एक बार फिर गॉसिप का ट्रेंडिंग सब्जेक्ट बनी हुई हैं. शादी के छह महीने बाद मंदना ने अपने लविंग हस्बैंड के बारे में ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.
यह भी पढ़ें : ‘नमस्ते इंग्लैंड’ पर मंडरा रहे मुसीबत के बादल, अक्षय ने छोड़ा साथ!
मंदना ने सोमवार को अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. अपनी याचिका में मंदना ने अपनी बेसिक जरुरतों के लिए 10 लाख रुपए तक के मेंटेनेंस खर्च की मांग की है. करियर और बिजनेस के घाटे और गौरव की वजह से हुए ट्रॉमा और परेशानी के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की है.
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने रॉयल लुक में कराया सादगी भरा फोटोशूट
मंदना की याचिका के अनुसार, गौरव ने ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस पर शादी से पहले हिंदू धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला. उन्हें अपना एक्टिंग करियर छोड़ने के लिए भी कहा गया. साथ ही गौरव ने उन्हें घर के अंदर आने से रोक दिया. मंदना ने सास पर हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया है.
मंदना के वकील ने भी कंफर्म कर दिया है कि केस अब कोर्ट में है.
मंदाना ने कहा, ‘मुझे मेरे ससुराल से सात हफ्ते पहले बाहर कर दिया गया. मैंने सबकुछ सही करने की कई कोशिशें कीं लेकिन ससुरालवालों ने मुझे वापस आने नहीं दिया. गौरव ने मुझसे सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.
इस बारे में अभी तक गौरव ने अपना रिएक्शन नहीं दिया है.
मंदना ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से 25 जनवरी 2017 को शादी की थी. शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. दोनों ने शादी से पहले कोर्ट मैरिज की थी.