
REPORT-ABHISHEK
लखनऊ-सर्दियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन यूपी के बेसिक स्कूलों में सरकार तय तिथि के बाद भी अभी स्वेटर नहीं बांट पाई है लिहाजा बिना स्वेटर पहने स्कूल पहुंचे बच्चों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है लाइव टुडे की टीम ने जब स्वेटर वितरण योजना की राजधानी लखनऊ में हकीकत परखी तो पता चला कि स्वेटर बांटने का काम अभी अधर में लटका पड़ा है।
शिक्षा विभाग स्वेटर बांटने की प्रक्रिया में पूरी तरह फेल होता नजर आ रहा है शासन से विभाग को 31 अक्टूबर तक स्कूलों में स्वेटर बांटने के निर्देश मिले थे लेकिन विभाग अभी तक टेंडर के लिए फॉर्म ही तलाश रहा है जिस फर्म को टेंडर दिया गया था उसने हाथ खड़े कर लिए जिससे अब बच्चो को स्वेटर के लिए और इंतजार करना होगा और इधर शहर में ठंड ने भी दस्तक दे दी है जिससे बच्चों को बिना स्वेटर के विद्यालय जाना पड़ रहा है और ठंड की मार झेलनी पड़ रही है।
सर्दियों के शुरू होने के बाद राजधानी के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर ना मिलने से वह ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल आ रहे हैं जिसको लेकर के लाइव टुडे की टीम ने जब इन स्कूलों की पड़ताल की तो वह बिना स्वेटर के नजर आए ।
चोरी की स्कार्पियो रोकने में टोल प्लाजा कर्मचारी की मौत, जाने पूरा मामला
बच्चों ने लाइव टुडे से बताया कि उन्हें ठंड तो लगती है लेकिन अभी तक स्वेटर नहीं मिला है जिससे वह पुराने स्वेटर पहनकर सुबह स्कूल आते हैं या फिर बिना स्वेटर के तो वहीं विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने भी लाइव टुडे से बताया कि सरकारी तंत्र की लेटलतीफी की वजह से बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाए हैं जिससे वह बिना स्वेटर के या फिर पुराने स्वेटर पहनकर विद्यालय आते हैं।