चोरी की स्कार्पियो रोकने में टोल प्लाजा कर्मचारी की मौत, जाने पूरा मामला

Report- Pradeep Yadav

कुशीनगर-यूपी में गाड़ी चोरी होती तो बहुत सुनी होगी आपने पर क्या यह सुने है की एक कार चोर खुद पकड़े जाने का मौका दे पुलिस वाले को फिर भी न पकड़ा जाए तो शायद यह सुन आप हैरान जरूर होंगे।

तो आइए ऐसी ही घटना से रूबरू करवाते है जो यूपी के कुशीनगर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे की जो देवरिया और कुशीनगर के बॉर्डर पर स्थित मुजहना टोल प्लाजा की जहा एक चोरी स्कार्पियो की सूचना के बाद मुस्तेदी से डटे पुलिस और टोल कर्मचारियों ने कभी सोचा नही होगा कि चोरी की स्कार्पियो रोकने के चक्कर मे जान तंक चली जायेगी तो आइए देखते यह खास रिपोर्ट ।

कुशीनगर देवरिया के बॉर्डर पर स्थित यह नेशनल हाई का टोल प्लाजा मुजहना हेतिमपुर,जहा भोर में पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि बस्ती टोल से UP 54 Z 8787 सफेद रंग की काले शीशे वाली स्कार्पियो जो बस्ती टोल से निकली है जो चोरी की गई,जिस पर फेस्ट टैग स्टिकर लगा हुआ है जिसे पुलिस ट्रेस करते हुए गाड़ी का लुकेशन संबंधित थाने को देती आ रही थी,पर चोर आगे आगे पुलिस पीछे पीछे,चोरी की गई स्कार्पियो गोरखपुर टोल भी क्रॉस कर गई,पर पुलिस के हाथ न लगी,फिर क्या अगले टोल पर मुस्तेदी के साथ चोरी की गई स्कार्पियो को पकड़ने की जिम्मेदारी मुजहना हेतिमपुर के टोल मैनेजर को दी गई,वक्त था ।

सुबह 6:25 मिनट का सभी कर्मचारी मुस्तेदी के साथ खड़े हो गए,साथ ही देवरिया जिले के रामपुर कारखाना पुलिस को भी सूचना दी गई,तभी लेन नम्बर पांच में सफेद स्कार्पियो आकर एक ट्रक के पीछे खड़ा होता,टोल कर्मी तब तक स्कार्पियो को रोक के रखना चाहते थे कि जब तक पुलिस न आ जाये,तभी दो पुलिस कर्मी हाथों में डंडा लेकर ट्रक के बगल से ट्रक के पीछे खड़े स्कार्पियो की तरफ बढ़ते है।

पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश, सिपाही घायल

की इतने में चोर स्कार्पियो गाड़ी को डिवाइडर पर घेरा डाले खड़े टोल कर्मचारियों की भीड़ में से स्कार्पियो तीन लोगों को कुचलते हुए हाईवे के दूसरे तरफ से भाग निकलती है,पूरे टोल पर अफरा तफरी का माहौल बन जाता है,यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में तवीरे कैद हो गई है,घटना के तुरन्त बाद टोल कर्मी घायलों को अस्पताल भेजा,लेकिन एक टोल कर्मी श्याम सुंदर उम्र 55 साल गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई,बाकी दो अन्य कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

LIVE TV