श्रीलंका दौरे पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले किया ये काम

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव दौरे के बाद रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच के संबंधों को और प्रगाढ़ करना है। इस यात्रा से पहले पीएम मोदी ने 2015 और 2017 में श्रीलंका की यात्रा की थी।

पीएम मोदी के कोलंबो एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे मौजूद रहे।

 

इसके बाद पीएम मोदी ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के जिस चर्च में आतंकी हमला हुआ था वहां पहुंचे। उन्होंने यहां आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से उठेगा। आतंक के कायरतापूर्ण कृत्य श्रीलंका की भावना को नहीं हरा सकत। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।’

LIVE TV