लखनऊ में शहीदों के परिजन शौर्य सम्मान से होंगे सम्मानित

शौर्य सम्मानलखनऊ। सेना व पुलिस के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए 20 सितंबर को राजधानी लखनऊ में ‘शौर्य सम्मान समारोह’ आयोजित किया जा रहा है।

खास बात यह कि शौर्य सम्मान का वितरण राज्यपाल राम नाईक के हाथों होगा। अविरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सूबे के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी शामिल होंगे।

अपराधियों में अब दिखने लगा है कानून का डर : सीएम योगी

फाउंडेशन के चेयरपर्सन अमित सिंह और कार्यक्रम के सह आयोजक आदेश शुक्ला ने बताया कि समारोह के माध्यम से हम सेना के शहीदों एवं शहीद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ समाज के ऐसे लोगों का सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे समाज को एक नई दिशा प्रदान की है।

शुक्ला ने बताया कि समारोह में लगभग 15 शहीदों के परिवारों को शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा एवं समाज के कुछ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। अभी केवल पुलिस व सेना के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा आने वाले समय में इसमें एसएसबी, सीआरपीएफ आदि के जवानों को भी सम्मानित किए जाने की योजना है।

LIVE TV