अपराधियों में अब दिखने लगा है कानून का डर : सीएम योगी

योगी आदित्यनाथवाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां रविवार को कहा कि अपराधियों में कानून का डर अब दिखने लगा है, लेकिन अभी इसमें सुधार की जरूरत है, ताकि आम जनता राहत की सांस ले पाए। योगी ने स्वच्छता मित्रों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से स्वच्छता को आंदोलन बनाएं। इसका संदेश पूरी दुनिया में जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता को सेवा से जोड़ने का जो कार्य शुरू किया गया है, वह अद्भुत है। मुख्यमंत्री योगी जनपद के चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में स्वच्छता मित्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 67 किलो का लड्डू से बना केक भी काटा।

भदोही के मरसड़ा गांव में लाखों का घोटाला उजागर, गरीबों के पैसों से हो रहा ‘खेल’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के लिए पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। मोदी जी ने पीएम बनने के बाद हर जाति वर्ग उम्र के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश मे पहली बार 30 करोड़ गरीबों का खाता खोला गया। वहीं जनधन खाते से गरीबों को लाभ मिला।

उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहने पाए। हर गरीब एवं पात्र व्यक्ति को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ने अनाज प्राप्त हो, हर गरीब व्यक्ति के पास शौचालय हो, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक ²ष्टि से पूरी दुनिया में काशी की अपनी एक अलग पहचान है। लेकिन प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यह और भी प्रमुख हो गया है।

उन्होंने कहा कि काशी को पुन: स्थापित करना है। इस अवसर पर सैकड़ों स्वच्छता मित्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के 50 मोटर साइकिल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कानून व्यवस्था को सु²ढ़ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने में यह मोटर साइकिल दस्ता प्रभावी होगा। सीएम ने कहा कि अपराधियों में कानून का डर अब दिखने लगा है। लेकिन अभी इसमें सुधार की जरूरत है, ताकि आम जनता राहत की सांस ले पाए।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड के अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंडलीय ऑडीटोरियम में विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा 13 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए जा रहे अन्न क्षेत्र के निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में चालू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्न क्षेत्र में भी स्वच्छ एवं आधुनिक रसोई की व्यवस्था कराए जाने पर जोर दिया।

योगी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं वीडीए सहित एनएच के अधिकारियों को सड़कों को अभियान चलाकर गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 21 सितंबर तक शहर की प्रमुख सड़कों को पूरी दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने और दिन में स्ट्रीट लाइट नहीं जलाने के निर्देश दिए।

मायावती की मेरठ महारैली आज, बोलेंगी सरकार पर हमला

एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आते वक्त मुख्यमंत्री की नजर सड़क के दोनों किनारों पर पड़े कूड़े की ढ़ेर पर पड़ी। उन्होंने इसका जिक्र बैठक में करते हुए अधिकारियों को सड़क के किनारे पड़ी पॉलीथिन एवं कूड़े की सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने वाराणसी क्षेत्र की 17 परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास अपने 22 व 23 सितंबर को वाराणसी दौरे के दौरान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अब काशी बदल रही है।

LIVE TV