शिवपाल यादव ने लखनऊ में दिया कांग्रेस को समर्थन, आज होगी आधिकारिक घोषणा

लखनऊ लोकसभा सीट पर प्रसपा संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को समर्थन दिया है। इस बारे में प्रसपा कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से फैसला ले लिया है।

शिवपाल यादव ने लखनऊ में दिया कांग्रेस को समर्थन

हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की जाएगी। समर्थन मिलने पर कृष्णम ने सोमवार की शाम शिवपाल सिंह यादव के आवास पर जाकर आभार भी व्यक्त किया।

प्रमोद कृष्णम ने देर रात अमर उजाला को बताया, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव और कल्कि पीठ का गहरा रिश्ता है। वे हर साल कल्कि पीठ के दर्शन के लिए आते हैं। कल्कि पीठाधीश्वर के नाते उन्होंने मुझे समर्थन दिया है।

राहुल की नागरिकता पर फिर उठा सवाल, केंद्र ने नोटिस भेजकर माँगा जवाब

जब इस फैसले की मुझे जानकारी हुई तो मैं उनके आवास पर आभार व्यक्त करने भी गया। मंगलवार को प्रात: 10 बजे उनके कार्यालय पर भी जाऊंगा, जहां समर्थन की विधिवत घोषणा होगी।

LIVE TV