शाहरुख ने किया ऐलान… बनूंगा सबसे बड़ा बाहुबली, प्रभास को दिखाया ‘नीचा’
मुंबई : किंग खान की एक्टिंग के तो सभी मुरीद हैं. उनके पास सफलता के साथ सारी खुशियां भी हैं. लेकिन उनका एक सपना है, जो अभी तक नहीं पूरा हुआ है. अपने इस सपने को लेकर शाहरुख ने बाहुबली को भी चुनौती दे दी है.
यह भी पढ़ें; ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-8’ की तूफानी पारी अब भारत में खेलेगी चार राउंड
हाल ही में हुए एक इवेंट में शाहरुख ने एक बार फिर अपने सपने के बारे में खुलासा किया. शाहरूख ने कहा, ‘ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत पर फिल्म बनाऊं. लेकिन मुझे नहीं लगता मेरे पास उतना बजट है. मैं जरूर बनाना चाहूंगा, लेकिन मैं नहीं बना सकता. जब तक मैं किसी के साथ मिलकर ना बनाऊं. लेकिन किसी इंडियन प्रोड्यूर्स के साथ नहीं. मेरी फिल्म बाहुबली 2 से भी बड़ी और बिग बजट होगी.’
शाहरुख ने बाहुबली को दी चुनौती
उन्होंने कहा, ‘इंडियन प्रोड्यूर्स होंगे तो फिल्म को लिमिटेड मार्केटिंग मिलेगी. मैं महाभारत को इंटरनेशनल मार्केट तक ले जाना चाहता हूं. या तो आप महाभारत जैसा सब्जेक्ट नहीं लेते और यदि लेते हैं तो वह बाहुबली के जैसी या उससे भी विशाल फिल्म होनी चाहिए. हर दूसरा आदमी महाभारत पर फिल्म बनाना चाहता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि मैं पास हो जाऊं हो सकता है कि मैं इस कोशिश में फेल हो जाऊं. और अगले साल मैं सड़क पर रहूं इस उम्मीद में कि कोई मुझे साइन कर ले.’
रेड चीलिज की सबसे खास बात विज्युएल इफैकेट्स है. शाहरुख कोशिश करेंगे कि हमारी सभी फिल्में इसी के इर्द-गिर्द रहे.
इसके बाद शाहरुख ने स्टूडियो सिस्टम पर कहा कि वह स्टूडियो नहीं बनाना चाहता हूं. शाहरुख फिल्म मेकर्स के लिए रास्ता आसान करना चाहते हैं. उनका मानना है कि जो काम डिस्ट्रब्यूटर्स कर रहे हैं वह काम हम खुद कर सकते हैं.
काफी साल पहले भी शाहरुख ने अपना सपना फैंस के साथ शेयर किया था.