

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चल रही वैक्सीनेशन की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई।
राहुल ने कोरोना वैक्सीन की कमी और टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर एक बार फिर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि Mind the gap! #WhereAreVaccines, जिसका मतलब है कि टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं? कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में एक डेटा ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें टीकाकरण का लक्ष्य और वास्तविक टीकाकरण के बीच के अंतर को दिखाया गया है। ग्राफिक्स में लिखा है कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे लहर के मद्देनजर सरकार ने प्रतिदिन 69.5 लाख लोगों की टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है लेकिन असलियत में मात्र 50.8 लाख लोगों को ही रोजाना टीका लगाया जा रहा है। यह लक्ष्य से 27 फीसदी कम है।