
लखनऊ इस वक्त ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है। यहां ऑक्सीजन न निलने से कोरोना के मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। कई अस्पतालों की हाल तो ऐसी है कि वहां ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में ऑक्सीजन के मिलने में हो रही दिक्कत को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ भेजा है। जो आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचा। बता दें कि यह टैंकर प्रियंका गांधी के कहने पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भेजा गया है।

बता दें कि इसके पहले मंगलवार को प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण अपनी चिंता जाहिर की थी। वहीं, कोरोना से जूझ रही जनता को तत्काल राहत दिलाने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर शहरों की सीमाओं को लांघकर अब गांवों में अपना पैर पसार रही है। चिंता की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना जांच अपर्याप्त है।




