चक्रवात मोंथा आंध्र में कमजोर, तबाही का रास्ता छोड़ा: 1 मौत, भारी तबाही; उड़ानें-ट्रेनें रद्द, नाइट कर्फ्यू

भारत मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार तड़के बताया कि चक्रवात मोंथा आंध्र प्रदेश तट पर उतरने के बाद गंभीर चक्रवाती तूफान से चक्रवाती तूफान में बदल गया। मचिलीपट्नम और कलिंगापट्नम के बीच मंगलवार रात के बाद तट पर पहुंचा यह तूफान भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ कई तटीय जिलों पर कहर बरपाया।

सुबह 2:30 बजे के अपडेट में IMD ने कहा कि तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 10 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ा और नरसापुर के 20 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम, मचिलीपट्नम के 50 किमी उत्तर-पूर्व तथा काकीनाड़ा के 90 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। मचिलीपट्नम और विशाखापट्टनम के डॉप्लर रडार से इसका लगातार ट्रैकिंग हो रही है।

तूफान के असर से पेड़ उखड़े, बिजली गुल, सड़कें अवरुद्ध। कोनसीमा जिले के माकानागुडेम गांव में तेज हवाओं से उखड़े पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मंगलवार शाम 9:30 बजे के बुलेटिन में IMD ने बताया था कि तूफान मचिलीपट्नम के 60 किमी पूर्व, काकीनाड़ा के 100 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम स्थित था।

आंध्र में नाइट कर्फ्यू, उड़ानें-ट्रेनें रद्द

आंध्र सरकार ने कृष्णा, एलुरु, पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, काकीनाड़ा, डॉ. बीआर अम्बेडकर कोनसीमा तथा ऑलूरी सीताराम राजू (चिंतूर व रामपाचोदावारम) के हिस्सों में मंगलवार रात 8:30 से बुधवार सुबह 6 बजे तक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं छूट। जिला कलेक्टर व एसपी को राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सभी सड़क यातायात रोकने के निर्देश। मचिलीपट्नम के मंगीनापुड़ी बीच रोड पर हवा से नारियल का पेड़ गिरने से बिजली ठप।

बारिश: मचिलीपट्नम (5.2 मिमी), नरसापुर (9.8 मिमी), टूनी (15.6 मिमी), काकीनाड़ा (5.7 मिमी)। नेल्लोर में 36 घंटे से लगातार बारिश, 24 घंटे में औसत 5 सेमी, कुछ जगह 7 सेमी। अगले 12 घंटे भारी बारिश की चेतावनी।

परिवहन ठप: विशाखापट्टनम में 32, विजयवाड़ा में 16, तिरुपति में 4 उड़ानें रद्द। साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में 120 ट्रेनें रद्द। NDRF की 45 टीमें राहत कार्य में लगीं।

ओडिशा हाई अलर्ट, 11,000 से ज्यादा सुरक्षित

मुख्यमंत्री मोहन चरण मजही ने 8 दक्षिणी जिलों में 2,000 से ज्यादा राहत केंद्र खोले। 11,396 लोग शिफ्ट। देओमाली व महेंद्रगिरि हिल्स पर पर्यटकों का प्रवेश बंद, समुद्र तट प्रतिबंधित। 9 जिलों में 30 अक्टूबर तक स्कूल-अंगनवाड़ी बंद। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द-डायवर्ट कीं। मछुआरों को 29 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह।

IMD चेतावनी: मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजम में रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश)। नबरंगपुर, कालाहांडी आदि में ऑरेंज (7-20 सेमी), अंगुल, कटक आदि में येलो (7-11 सेमी)।

तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, प. बंगाल में भी असर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारी रिव्यू की।

LIVE TV