
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में शनिवार देर रात एक युवक ने अपनी कार के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक निवासी ईशान गर्ग (28) के रूप में हुई है। घटनास्थल डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास था, जहां कार (यूपी 32 केई 8099) शाम 6 बजे से खड़ी थी।
रात 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कार स्टार्ट थी, भीतर से लॉक थी और चारों तरफ खून बिखरा था। शव के पास लाइसेंसी पिस्टल और एक पन्नी में चार कारतूस मिले। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि ईशान की कार उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। कार के भीतर पीछे की सीट पर शव पड़ा था, सिर में गोली का निशान था। पिस्टल शव के पास ही थी। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चले कि युवक कब और कैसे वहां पहुंचा।
5 घंटे से खड़ी थी कार
छानबीन में पता चला कि कार शाम करीब 6 बजे वहां देखी गई थी। पार्किंग लाइट्स ऑन थीं। रात 11:45 बजे तक कोई हलचल नहीं हुई, जिससे अनुमान है कि युवक ने शाम को ही गोली मार ली होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से समय और अन्य विवरण स्पष्ट होंगे।
परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।





