
आज छठ महापर्व का समापन हो गया। राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में भक्तों ने इस पवित्र दिन पर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाएं और पुरुष दोनों बड़ी श्रद्धा तथा आस्था के साथ घाट पर पहुंचे और सूर्यदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
लक्ष्मण मेला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। कई सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
घाट पर विशेष रूप से महिलाओं का जश्न देखने को मिला, जो पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना में लीन थीं। इस दिन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह था और हर कोई सूर्य के दर्शन करने के लिए उत्सुक नजर आया।





