आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-गोंडा बस में शॉर्ट सर्किट से आग, 39 यात्री सुरक्षित; चालक की सूझबूझ से बची जानें

राजधानी लखनऊ में रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक यात्री बस (BR28P6333) में अचानक आग लग गई। घटना काकोरी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले सुबह 4:45 बजे हुई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

बस में 39 यात्री सवार थे, लेकिन चालक-परिचालक की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

चालक ने बताया कि पिछले पहिए से धुआं उठता देखा, तो तुरंत बस को किनारे लगाकर रोका। फिर सभी यात्रियों को बाहर निकाला और उनका सामान भी सुरक्षित कर लिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन समय रहते सभी को बचा लिया गया। सूचना पर उपनिरीक्षक मोबीन अली पुलिस टीम के साथ पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने कहा, “चालक की तत्परता से 39 जानें बच गईं। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं लगी।” चौकी इंचार्ज टोल प्लाजा मोबीन अली ने बताया कि दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी को गंतव्य भेज दिया गया। घटना से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने जल्द इसे सुचारू कर दिया।

LIVE TV