रोडवेज बस में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप,छानबीन में जुटी पुलिस
रिपोर्ट- दिलीप कटियार
फर्रुखाबाद-रोडवेज बस में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई।बस स्टॉप पर बच्ची को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। फर्रुखाबाद डिपो में पर रोडवेज बस नंबर यूपी क्षेत्र के/ 6874 पहुंची।
तभी परिचालक विपम कुमार ने बस के अंदर पीछे की तरफ की सीटो पर कई बंदरों को एकत्र देखा विपम बस की पिछली सीट 3 सीटर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि बंदर सीट के नीचे काली बनियान में छिपाए गए सामान को खोल रहे हैं।विपम ने बनियान के अंदर नवजात बालिका के शव को देखा।
बालिका की नाभि में नारा भी लगा था ।थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम सीगनपुर निवासी विपम कुमार ने 112 नम्बर को सूचना दी। पीआरबी के अलावा मौके पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की जिसमे परिचालक विपम ने बताया कि मैं बस को दिल्ली से दो बजे लेकर फर्रुखाबाद के लिए निकला था।
उन्नाव कांडः समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली से आने वाले 24 यात्री एटा में उतर गए थे।जिसमें महिला पुरुष दोनों ही थे।कुछ सवारियां वहां से बैठकर फर्रुखाबाद आई थी।अनुमान है कि दिल्ली से आने वाले ही किसी यात्री ने सीट के नीचे नवजात बच्ची के शव को छिपाया है। पुलिस ने नवजात बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।