उन्नाव कांडः समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए रेप कांड के बाद लड़की को जला देने के चलते पीड़िता की हुई मौत पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी मैं समाजवादी पार्टी के जनपदीय कार्यालय में उन्नाव की बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होकर मौन रखते हुए उन्नाव की बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के। इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार को फिर बताते हुए और आड़े हाथों लेते हुए जमकर घेरा। वहीं पर महिला नेत्री ने योगी और मोदी सरकार को देते हुए कहा कि उनके खुद की बेटी नहीं है इसलिए उनको बेटियों के दर्द का एहसास नहीं होता है।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने बताया कि आज शोक सभा का कार्यक्रम उन्नाव की जो बिटिया जिसके साथ रेप हुआ था उसकी मौत हो गई है उसके लिए समाजवादी पार्टी ने आज अमेठी में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया था।

इसमें हम लोगों की मांग है कि बिटिया के परिजन को 50 लाख रुपए के साथ जो दरिंदे हैं जिन्होंने उसके साथ बलात्कार किया है उसको फांसी की सजा होनी चाहिए और उसके पीड़ित परिवार को पूरी न्याय मिली चाहिए उस को न्याय दिलाने के लिए हम लोग तत्पर हैं अगर उसको नया नहीं मिलता है तो उस को न्याय दिलाने के लिए हम लोग तत्पर हैं अगर उसको नया नहीं मिलता है तो समाजवादी पार्टी जनपद अमेठी सड़क पर उतरने का काम करेगी।

उसको न्याय हर हालत में दिलाया और उसको न्याय हर हालत में दिलाया जाएगा यह सरकार पूरी तरह से नाकाम और फेल है सरकार को अर्थात मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना अर्थात मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए इसी के साथ प्रमुख सचिव गृह को भी इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि यह सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है इसलिए सरकार के बने रहने का कोई औचित्य नहीं है ।

वहीं पर समाजवादी पार्टी की जिला महिला महासचिव गुंजन सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए किया गया है। हम लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। गुंजन सिंह ने कहा कि योगी और मोदी जी से आप किसी तरह की उम्मीद कर ही नहीं सकते हैं क्योंकि इनके अपने पास अपनी खुद की बेटी नहीं है।

शर्मसार! रेप में असफल होने पर जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

अगर खुद की बेटी होती तो यह बेटी का दर्द समझते अमेठी में स्मृति ईरानी की है लेकिन यह उन्होंने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है। जब तक हाईकमान का आर्डर नहीं होता है तब तक वह नहीं बोलती है । हम लोग चाहते हैं कि फास्टट्रैक जैसी अदालतें चला कर महिलाओं को त्वरित न्याय दिया जाए।

LIVE TV