कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैच के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले को लेकर अपने तीखे तेवर दिखाए। इसी के साथ उन्होंने टिकैत पर हुए हमले का आरोप राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर लगाते हुए कहा कि अरएसएस हमला करना सिखाती है। दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को वह वापस करवा कर ही दम लेंगे। साथ ही कहा कि आरएसएस का भी वह मिलकर सामना करेंगे।

इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लिखा कि, “उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है. संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!” राहुल गांधी के इस गर्म तेवर से साफ है कि वह कृषि नेता राकेश टिकैत के पक्षधर हैं। अपने ट्वीट से राहुल साबित करना चाहते हैं कि वह अभी भी किसानों के साथ खड़े हुए हैं।