योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में कैशलेस होगी शराब
लखनऊ। किशोरों को शराब की लत से दूर रखने के लिए योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत राज्य के शहरी इलाकों में अंग्रेजी शराब की बिक्री को कैशलेस कर दिया जाएगा। शहरी इलाकों की शराब की दुकानों को कैशलेस सिस्टम को अपनाना होगा।
आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि वैसे तो किशोरों और युवाओं को शराब बेचने के नियम पहले से ही हैं। लेकिन इसके बावजूद उनमें शराब की लत बढ़ रही है। उसे रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड या अन्य कैशलेस सिस्टम जिम्मेदार लोग ही प्रयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाएगा भारत लेकिन युद्ध से नहीं !
लिहाजा इस प्रयोग से समाज में बढ़ते अपराध और सामाजिक नैतिक पतन को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि शराब का उपयोग जिम्मेदार लोग करें। सिंह ने बताया कि नई आबकारी नीति अगले साल अप्रैल से लागू होगी। आबकारी नीति को तैयार करने के लिए अधिकारियों ने अन्य राज्यों का दौरा भी किया है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि शराब के ठेके किसी ग्रुप को नहीं दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राजधानी में एंटी लार्वा अभियान शुरू, एसएसपी समेत कई विभागों को नोटिस जारी