चीन को सबक सिखाएगा भारत लेकिन युद्ध से नहीं !
नई दिल्ली। चीन के साथ सिक्कम विवाद पर भारत ने अपना रुख साफ कर लिया है। भारत ने कहा है कि कूटनीतिक बातचीत के परिणामस्वरूप ही सिक्किम-भूटान-तिब्बत तिराहे के नजदीक पैदा हुए सीमा-गतिरोध का हल निकलेगा।
बुधवार को रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भाम्रे ने कहा, ‘यह मुद्दा या संकट कूटनीतिक स्तर पर हल किया जाना चाहिए। यह कूटनीतिक रूप से हल हो सकता है, जैसा हम चाहते हैं।’ भाम्रे ने कहा, ‘चीन के सैनिकों को वहीं रहना चाहिए जहां वे पहले थे। वे भूटान के इलाके में घुस आए हैं। उन्हें भूटान के इलाके में नहीं आना चाहिए। यह हमारी सुरक्षा का सवाल है और यही हमारा स्टैंड है।’
यह भी पढ़ें: बीबीएयू ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, नहीं रुक सकेंगी परिसर में महिलाएं
भाम्रे ने भूटान द्वारा चीन पर लगाए गए आरोप का भी जिक्र किया जिसमें उसने कहा था कि चीन ने उसके (भूटान) इलाके में सड़क बनाकर मौजूदा स्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश की। भाम्रे ने कहा, ‘समझें कि भूटान क्या कह रहा है। यह विवाद केवल कूटनीतिक स्तर पर हल हो सकता है। हम बैठकर सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।’ भाम्रे का यह बयान चीनी राजदूत लू झाओहुई के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच पैदा हुई ‘गंभीर’ स्थिति के चलते भारत को ‘बिना किसी शर्त’ के अपने सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: जाते-जाते चुनाव आयुक्त ने सभी पार्टियों को दिया तगड़ा झटका, पुरानी ईवीएम मशीने आउट
मौजूदा हालात पर एक इंटरव्यू में चीन के राजदूत ने कहा था, ‘स्थिति बहुत ही गंभीर है और इससे मैं बहुत ज्यादा चिंतित हूं। पहली बार भारतीय सैनिकों ने सीमा को पार कर चीन के इलाके में प्रवेश किया है जिससे दोनों देशों के सेनाओं के बीच तनातनी बढ़ गई है। 19 दिन बीत जाने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं।’ लू ने यह भी कहा कि भारत को सीमा को लेकर चीन और भूटान के बीच चल रही बातचीत में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है।