यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 2 घायल

रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पिता ,पुत्र और पुत्री की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग और बुरी तरह जख्मी हैं.

जिसमे दो लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं जख्मी अवस्था मे इन सभी लोगों को बाराबंकी से राजधानी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया हैं.

सड़क हादसा

सड़क हादसा एनएच – 28 लखनऊ – फैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह लगभग 4 से साढ़े चार बजे के बीच हुवा ,बताया जा रहा हैं .

ओवर टेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित टवेरा गाड़ी जा घुसी जिसमें , टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए , बिहार से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी.

औरैया में दरोगा पर लगा 90 हजार रिश्वत लेने का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

टवेरा गाड़ी कार में सवार 45 वर्षीय पिता सर्वेश , उनकी 24 वर्षीय पुत्री निधि  और 15 वर्षीय पुत्र सत्यम की मौके पर दर्दनाक मौत से मातम का माहौल था

हादसे में टवेरा सवार मृतक सर्वेश की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई हैं , ड्राईवर व एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हैं  सभी को ईलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर किया गया रेफर किया गया हैं घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पल्हरी गाँव के निकट की हैं

LIVE TV