मोदी की रैली से पहले माहौल हुआ खराब… जलाई होर्डिंग, फूंका पुतला  

मोदी की रैलीकानपुर। यहां आयोजित होने वाली प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश की गई। एक ओर जहां कुछ अराजक तत्वों ने पांडव नगर इलाके में पीएम मोदी की होर्डिंग जलाई, वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोतवाली चौराहे पर पीएम का पुतला फूंका। साथ ही 100 घड़े फोड़कर न सिर्फ नोटबंदी को जनविरोधी बताया बल्कि इस दिन को कालादिवस के रूप में मनाया।

मोदी की रैली से पहले माहौल खराब

पांडव नगर इलाके में वारदात की सूचना पाकर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होने जमकर हंगामा किया।

ये हंगामा कानपुर में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली की प्रचार सामग्री को विरोधियों द्वारा फूंके जाने के बाद मचा हुया है।

थाना काकादेव क्षेत्र के पाण्डव नगर इलाके में आईटीआई संस्थान के गेट पर लगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन रैली की होर्डिंग मिटटी का तेल डालकर फूंक दी गई।

सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस घटना में पुलिस पर मिलीभगत की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब उन्होंने थानाध्यक्ष काकादेव को सूचना दी तो मीटिंग में होने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए खुफिया तन्त्र सक्रीय था और थाने से महज कुछ दूरी पर होर्डिंग में आग लगना पुलिस विभाग की बड़ी चूक है।

भाजपाइयों ने एसएसपी कानपुर से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने तत्काल दूसरे क्षेत्र की डिप्टी एसपी को घटनास्थल पर भेज जांच करने को कहा।

मौके पर पहुंची नजीराबाद सर्किल की डिप्टी एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना में किसी अराजकतत्वों का हाँथ है या दुर्घटनावश आग लगी ये जाँच का विषय है। जाँच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV