रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांधी मूर्ति चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बुरी तरह रौंद दिया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाने में तैनात सिपाही राजीव आशुतोष रात्रि में बाइक लेपर्ड गश्त कर रहे थे तभी वह मुरादाबाद आगरा हाईवे के निकट पहुंचे जहां पर बाइक से आशुतोष सिपाही उतर गया और राजीव बाइक पर ही बैठा था कि अचानक तेज रफ्तार से आए कैंटर ने मार्ग के किनारे खड़े राजीव को बुरी तरह रौंद दिया।
छठ पूजा को लेकर देर रात से ही लोगों में काफी उत्साह, गाने बाजे के साथ हुआ समापन
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह राजीव को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक सिपाही राजीव के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैंटर सहित आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।