Report-राजन गुप्ता/मिर्जापुर
छठ पूजा को लेकर देर रात से ही लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. भोर से ही बाजे गाजे के साथ व्रती महिलाएं और उनके परिवार के लोग गंगा किनारे पूजा करने के लिए हुए रवाना आज छठ का आखरी दिन है.
उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत का समापन हो जाएगा मिर्ज़ापुर नगर के पक्का घाट संकटा घाट बरिया घाट आदि सभी घाटों पर डाला छठ की व्रती महिलाओं और परिवार के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
लखनऊ में देखने को मिली छठ की निराली छटा, लक्ष्मण मेला मैदान में जुटे हजारों श्रद्धालु
महिलाएं गंगा नदी में खड़ी होकर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उन्हें इंतजार है बस सूर्य देव के उदय का तब तक घाटों पर छठी मैया के जयकारे गूंज रहे हैं.