मायावती बोलीं, मैं रचूंगी इतिहास, देखती रह जाएगी भाजपा

लखनऊ। उत्‍तरप्रदेश में गरमाते चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में  बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज केद्रिय राज्‍य मंत्री रामदास अठावले के ऊपर हमला बोला।

मायावती

मायावती ने कहा कि बाबा साहब ने भी बौद्ध धर्म अपनाने में जल्दबाजी नहीं की थी और जीवन के आखिरी वक्त में बौद्ध धर्म अपनाया था। उन्होंने कहा कि जब समाज जागरूक हो जाएगा, तब कांशीराम की इच्छा के मुताबिक करोड़ों लोगों के साथ बौद्ध धर्म अपनाऊंगी और ये ऐतिहासिक घटना होगी।

दरअसल, महाराष्‍ट्र के नेता रामदास अठावले ने मायावती पर बयान दिया था कि मायावती बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति तो करती हैं लेकिन उनके आदर्शों को नहीं मानतीं।

यह भी पढें:- रेप पर फिर घिरे हरक, विवादों से है पुराना नाता

इसके जवाब में बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेस कर अठावले को आगाह किया कि दलितों को गुलाम बनाने की मानसिकता रखने वाले बीजेपी के एजेंडे पर काम करना बंद करें और दलित एकता को न तोड़े।

बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर के मानवतावादी मिशन को आगे बढ़ा रही है।

भाजपा पर आक्रामक होते हुए मायवती ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर दलितों का उत्‍पीड़न हो रहा है, जिसे अठावले मोदी जी से कहकर तुरंत बद करवायें।

गौरतलब है कि रामदास अठावले मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर वो सच्ची अंबेडकरवादी हैं तो वे अबतक क्यों हिन्दू हैं, बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनातीं? केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि मायावती को दलितों के हितों से कोई सरोकार नहीं है, वो केवल दलितों के नाम पर राजनीति कर रही हैं।

LIVE TV