सड़क किनारे लगे माइल स्टोन के हर रंग का अलग है मतलब
बचपन से लेकर अभी तक हम सड़क के रास्ते बहुत सी जगह घूम चुके हैं। रास्ते में पड़ने वाली बहुत सी चीजें हमारा ध्यान खींचती हैं। कुछ हमे याद रहती हैं कुछ भूल जाते हैं। इनमें से सड़क पर लगे पत्थर (माइल स्टोन) पर तो लोगों का ध्यान जाना तय है। यही पत्थर डेस्टिनेशन का नाम और उसकी दूरी बताते हैं।
इन माइल स्टोन को कभी गौर से देखा हो तो आपको याद हो होगा कि ये अलग-अलग तरह के रंगों में रंगे हुए होते हैं जैसे- पीला, काला, सफेद आदि।
लेकिन क्या आपको पता है कि हर रंग का अपना एक अलग मतलब है। इनकी जानकारी आपको अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए काम आ सकती है। आइए आपको बताते हैं ये क्या संकेत देते हैं।
पीला-सफेद पत्थर
सफर के दौरान जब आपको सड़क के किनारे पीला-सफेद रंग का मीलपत्थर लगा दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आप नैशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं। पीला-सफेद पत्थर नेशनल हाईवे पर ही लगाए जाते हैं।
हरा-सफेद पत्थर
अक्सर सफर के दौरान आपने सड़क किनारे हरा-सफेद रंग का माइल स्टोन लगा देखा होगा। इसका मतलब है कि आप स्टेट हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं। इस रोड के रख रखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।
मंदिर निर्माण पर नारा लगाना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, लोगों ने कर दिया ये हाल
नीला या काला-सफेद पत्थर
नीला-सफेद या काला-सफेद रंग का पत्थर दिखाई दें, तो समझ जाइए कि एक बड़ा शहर आपके नजदीक है और यह सड़क उस शहर से संबंधित जिले के अधीन होती है।
नारंगी-सफेद पत्थर
सड़क किनारे नारंगी-सफेद रंग का माइल स्टोन लगा दिखाई देता है, तो समझ जाइए कि इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया गया है और ये हाईवे से किसी गांव की ओर जाने वाला लिंक रोड है।