बड़ी चतुराई से चोरी को दिया अंजाम , इंडोनेशिया में भारतीय परिवार ने होटल का किया सामान चोरी…

इंडोनेशिया के बाली में चोरी करने पर भारतीय परिवार को एक होटल के कर्मियों ने अपमानित किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

इस वीडियो में जो कुछ दिखाया जा रहा है वह देश के लिए किसी शर्मिंदगी से कम नहीं है। वहीं जिससे लोगों में काफी गुस्सा है। इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। जिसमें दिख रहा है कि होटल से सामान चुराने पर इस परिवार को पकड़ लिया जाता है।

मेहंदी के इन फायदों को शायद ही जानते होंगे आप!

बतादें की वीडियो में होटल के कर्मी इस परिवार के सामान की तलाशी ले रहे हैं और उन्हें हर जगह से कुछ चुराया हुआ सामान भी मिल जाता है। इन चीजों में शीशा, हैंगर, कलाकृतियां, सोप डिसपेंसर और हेअर ड्रायर शामिल हैं।

दरअसल वीडियो में सुनी गई बातचीत बताती है कि भारतीय परिवार पहले अपने व्यवहार से होटल के कर्मचारियों को प्रभावित करने में असफल रहता है। फिर बाद में एक महिला कहती है कि पुलिस को फोन मत करो और चुराए हुए सामान के पैसे ले लो। देखा जाये तो अभिनेत्री मिनी माथुर समेत कई लोग जहां इस परिवार की विदेश में भारत को शर्मिंदा करने को लेकर निंदा कर रहे हैं।

LIVE TV