मेहंदी के इन फायदों को शायद ही जानते होंगे आप!

मेहंदी लगाने के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं. कैसे ये हमारे बालों के लिए फायदेमंद है और खूबसूरती बढ़ाने में मदद करती है. हम शादियों में या किसी त्योहार में भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर सजते-संवरते हैं. ये हमारे श्रृंगार का हिस्सा भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कि हाथों को सजाने वाली इस मेहंदी के सेहत लाभ भी हैं. आज हम आपको इसी कइ कुछ फायदे बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

mehendi powder

सिर दर्द में लाभकारी

अकसर बहुत ज्‍यादा तनाव या तापमान बढ़ने से सिर में दर्द होने लगता है. इसके लिए कोई भी दवा खाने से पहले सिर में मेहंदी लगा कर देखें. ठंडक भरी मेहंदी को पीसकर सिर पर लगाने से काफी फायदा होगा. इसका उपयोग माइग्रेन के दर्द से निजात पाने में भी किया जा सकता है.

जानिए क्या इस बार भी अमेरिका को मिलेगा 70 साल से ज्यादा उम्र का राष्ट्रपति…

नहीं टूटेंगे बाल

मॉनसून में अकसर बाल झड़ने और टूटने की समस्‍या होती है. इसके लिए भी आप मेहंदी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. मेहंदी में दही, आंवला पाउडर, मेथी पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें और इसे बालों में लगाएं. 1 से 2 घंटे बालों में रखने के बाद बाल धो लें. ऐसा करने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं.

 

पेन किलर

अगर आपके घुटनों में या एड़ी में अकसर दर्द रहता है तो मेहंदी आपके लिए पेन किलर के तौर पर भी काम कर सकती है. घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीस लें और इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके घुटनों पर लेप करें.

 

बर्न हील

घर में काम करते हुए अकसर छोटी-मोटी जलने की घटनाएं होती रहती हैं. इनमें किसी भी बर्न हील क्रीम की तरह ही काम करती है मेहंदी. शरीर के किसी स्थान पर जल जाने पर मेहंदी की छाल या पत्ते लेकर पीस लीजिए और लेप तैयार किजिए. इस लेप को जले हुए स्थान पर लगाने से घाव जल्दी ठीक होगा.

LIVE TV