ब्लॉगरों की हत्याओं की जांच में अमेरिका ने बांग्लादेश को FBI की मदद की पेशकश की
एजेंसी/वॉशिंगटन: धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों समेत विभिन्न लोगों की हत्याओं के मामले में जांच के लिए अमेरिका ने बांग्लादेश को FBI की मदद देने की पेशकश की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘हम बांग्लादेशी सरकार को जांच में सहयोग करने के लिए FBI की मदद की पेशकश करते हैं.
टोनर बांग्लादेश में मारे गए कई धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इनमें से कुछ हत्याओं की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने, तो कुछ की जिम्मेदारी अल कायदा ने ली है.
टोनर ने कहा, ‘हमने सबसे हालिया मामले की रिपोर्टें देखी हैं और पाया कि इसके पीछे अल कायदा था. हम बांग्लादेशी अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इन हमलों को बेहद गंभीरता से लें, इनकी पूरी जांच करें और पीड़ितों के परिवारों को सहयोग दें.
आप को बता दें कि ’ बांग्लादेश में पिछले 6 महीनों से अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पिछले सप्ताह 28 वर्षीय विधि छात्र नजीमुद्दीन समद की भी हत्या कर दी गई थी.