दीपिका को भाभी कह रणवीर से पूछा सुनील ने ये सवाल ? मिला जवाब!

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीप‍िका-रणवीर की शादी ने सबसे ज्यादा सुर्ख‍ियां बटोरीं. इटली के लेक कोमो में हुई शादी के बाद दीपवीर ने तीन र‍िसेप्शन द‍िए. वेड‍िंग प्रोग्राम पूरे करने के बाद रणवीर स‍िंह काम पर लौट चुके हैं. हाल ही में रणवीर अपनी फिल्म स‍िम्बा का प्रमोशन करने सुनील ग्रोवर के लेटेस्ट कॉमेडी शो कानुपर वाले खुरानाज में पहुंचें. लेकिन यहां भी रणवीर-दीपिका की शादी की चर्चा छाई रही.

sunil

रणवीर स‍िम्बा के डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी के साथ शो पर पहुंचें. यहां सुनील ने रणवीर से उनकी शादी पर जमकर चुटकी ली. मस्ती के माहौल में सुनील ने रणवीर से पूछा आख‍िर आप ही बता दें एक चुटकी स‍िंदूर की कीमत क्या है.

इसका जवाब रणवीर देते उसके पहले सुनील बोल पड़े 15 फंक्शन. ये सुनकर डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी भी चुप नहीं बैठे. वो बोल पड़े, अरे भाई इन्होंने (रणवीर स‍िंह) तो शादी नहीं शाद‍ियां की हैं, इटली, मुंबई फिर बेंगलुरू.

श्रीनगरः सुरक्षा बलों ने हटाए 30 साल पुराने बंकर, बताई ये वजह

बता दें रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण के साथ शादी रचाई. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू में एक, और मुंबई में दो रिसेप्शन पार्टियां कीं. तीसरे रिसेप्शन के बाद उनकी फिल्म सिंबा का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया और तब से रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज 15 दिसंबर से रात 9.30 बजे प्रसारित हुआ करेगा. शो को होस्ट अपारशक्‍ित खुराना कर रहे हैं.

LIVE TV