श्रीनगरः सुरक्षा बलों ने हटाए 30 साल पुराने बंकर, बताई ये वजह

श्रीनगर। श्रीनगर के लाल चौक के पास से 30 साल पुराने तीन बंकरों को सुरक्षा बलों द्वारा हटा दिया गया है। कश्मीर घाटी में अलगाववादी हिंसा फैलने के बाद निगरानी के वर्ष 1988 में बंकरों का निर्माण किया गया था।

ये बंकर लाल चौक के पास हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर हनुमान मंदिर के पास स्थित थे।नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि बंकरों ने श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र में जगह घेर रखी थी।

हम भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के संपर्क में : सचिन पायलट

एक अधिकारी ने कहा, “अब हम इस स्थान पर एक पार्क बनाने की योजना बना रहे हैं।”

 

https://youtu.be/52TEkF-KsTY

LIVE TV