बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत

रिपोर्ट – उमा मिश्रा 

उत्तर प्रदेश : मऊ जिले के घोसी कोतवाली में पुलिस हिरासत के समय ही बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ मारने पीटने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामलें में कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस मामलें की जांच जिलाधिकारी की निगरानी में करायी जा रही है।

पुलिस हिरासत में मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को घोसी कोतवाली के तिलईखुर्द गांव निवासी ओकेश यादव को ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के आरोप में पिढवल मोङ पर मारा पीटा जा रहा था। उसी गांव निवासी रघुनाथ यादव के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी हुई थी।  उसी आरोप में पिटाई के बाद ओकेश को घोसी पुलिस को सौप दिया गया।

खुशखबरी ! युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां…

पुलिस ने वादी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ बैटरी चोरी का केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस हिरासत में ही रविवार की देर रात्री उसकी तबियत अचानक ही खराब हो गयी। उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को जब इसकी सूचना लगी तो परिजनों ने अच्छेलाल यादव और गुड्डू यादव निवासी हाजीपुर के उपर बैटरी चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारने पीटन व कोतवाली में झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया।

इसके साथ ही मृतक ओकेश कुमार यादव को पुलिस हिरासत में लिये जाने के बावजूद मेडिकल परिक्षण न कराये जाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक को तत्काल पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही : सीतापुर गांव में 15 साल से नही आई बिजली और बिल एक-एक लाख के…

सम्पूर्ण प्रकरण का विभागीय जांच अपर पुलिस अधिस अधीक्षक द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही मृतक के शव का मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायतनामा कराकर पोस्मटमार्टम व वीडियों ग्राफी करायी जा रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइड लाइक के अनुसार सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश द्वारा करायी जा रही है।

LIVE TV