
रिपोर्ट – समी अहमद
उत्तर प्रदेश : यूपी के सीतापुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही का आलम यह कि गांव में 15 साल से बिजली नही आई और ग्रामीणों के एक-एक लाख के बिल आ गए जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 साल पहले गांव का विधुतीकरण किया गया था उसी दौरान ग्रामीणों ने कनेक्शन करवाये थे। कुछ दिन तो बिजली आयी उसके बाद बिजली गांव में नही पहुंची।
करीब 15 साल का समय बीत गया आज भी गांव अंधेरे में डूबा हुआ। लेकिन ग्रामीणों में हड़कम्प तब मच गया जब ग्रामीणों का बिजली का बिल आया जिसे देख तो उनके होश उड़ गए।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम अखिलेश तिवारी से मुलाकात की। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वसन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है। जहां पर 15 साल से बिजली न आने के बावजूद ग्रामीणों के बिल एक एक लाख आ गए। इसको लेकर आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने डीएम अखिलेश तिवारी से मुलाकात कर बिजली का बिल सही कराने की मांग की।
भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों में आज आया एक नया मोड़…
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीएम अखिलेश तिवारी का कहना है कि विधुत समस्या को लेकर ग्रामीणों की एक शिकायत प्राप्त हुई की उस गांव में विधुत कनेक्शन बहुत पहले काट दिया गया था और विधुत बिल अभी भी आ रहा है और बिल जो आ रहा है वह काफी धनराशि का आ रहा है। इसकी शिकायत प्राप्त हुई है इसको हम चेक करवाते हैं और कहीं न कहीं कुछ स्तर पर त्रुटि सामने आई है। इसको दिखवाते हैं कि उपभोक्ता की तरफ से त्रुटि हुई है या विधुत विभाग की तरफ से हुई जांच कराई जाएगी।