बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान के घर पर चलायी गोली, गोली मार कुत्ते को किया घायल !

रिपोर्ट – विपिन शर्मा

उन्नाव : शहर में उस वक्त दहशत फैल गई जब बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान के घर पर धावा बोल दिया और जमकर फायरिंग की |

जिसके बाद प्रधान के घर पर मौजूद पालतू कुत्ते के पीठ में गोली लग गई | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने घायल कुत्ते को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई |

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र गजौली गांव का है। जहाँ प्रधान मालती यादव के घर पर देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी |

बदमाशों ने पहले तो प्रधान के घर पर पालतू कुत्ते को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके बाद घर पर गोलियां बरसा दी |

नवाबी नगरी में जल्द लागू होने जा रहा है “आईटीएमएस सिस्टम”, यातायात पर रहेगी पैनी नज़र !  

बदमाशों ने निर्दयी ढंग से कुत्ते की पीठ पर गोलियों के निशान बना दिए और गोलियों से दीवारो पर ये निशान भी वहां पर साफ देखे जा सकते थे |

वहीं परिजनों ने घटना को चुनावी रंजिश बता कर गांव के दो लोगों पर जान लेने का आरोप लगाया है | फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई |

 

LIVE TV