नवाबी नगरी में जल्द लागू होने जा रहा है “आईटीएमएस सिस्टम”, यातायात पर रहेगी पैनी नज़र !  

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : नवाबों की नगरी में अब सफर करना होगा और भी आसान क्योंकि अब लखनऊ में सफर करने वालों को जाम के झाम से निजात मिलेगी |

लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस इस प्रोजेक्ट के ज़रिये सालो से ध्वस्त पड़ी शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का दावा कर रही है |

शहर की आबो-हवा का जैसे-जैसे वक्त बदलता गया वैसे-वैसे लखनऊ का नज़ारा भी, शहर में सालो से पड़ी ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए कई अभियान चालये गए लेकिन नज़ारा फिर से कुछ दिनों पुराना हो जाता था |

कहा जाता है कि शहर में बढ़ते वाहन और अतिक्रमण के चलते यातायात की व्यवस्था में मानो ब्रेक सा लग गया हो | तो वहीं पुलिस कहती है कि जनता की नासमझी और यातायात से कम जागरूक होने के चलते जाम का कारण बढ़ रहा है |

अब हकीकत चाहें जो भी हो लेकिन जाम से निजात दिलाना तो सरकार का काम है इसीलिए सरकार ने “आईटीएमएस सिस्टम” के ज़रिये शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का दावा किया है। जिसके लिए सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत अच्छा खासा बजट भी महकमे को दिया है |

राजधानी में मौसम विभाग ने किया हाई अलर्ट, 3 घंटों में आ सकती है तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी !

क्या है आईटीएमएस सिस्टम-

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यातायात व्यवस्था लागू होगी | इस सिस्टम के तहत सड़को को कॉरिडोर में बांटा जायेगा | इसके तहत चौराहों पर रूकने के लिए नए ट्रैफिक सिग्नल संकेत को समझाया जायेगा | सिग्नल तोड़ने वालों पर कंट्रोल रूम से नज़र रखी जाएगी | नियमों का पालन न करने पर कैमरों के ज़रिये वाहनों का ई-चालान किया जायेगा | ये व्यवस्था 154 चौराहों पर लागू होगी | इससे लगभग रोज़ाना 6000 चालान रिकॉर्ड हो रहें हैं |

शहर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले और धड़ल्ले से चलने वालों के लिए ये थोड़ा चिंता का विषय ज़रूर हो सकता है लेकिन शहर में इधर से उधर , पढ़ने ,नौकरी करने और अपना सफर तय करने वालो के लिए ये खुशखबरी है |

लोगों को इस बात की ख़ुशी है के अब शायद लखनऊ में उनकी राह और भी आसान होगी क्योंकि काफी वक़्त से ध्वस्त यातायात व्यवस्था ने उन्हें परेशानी में डाल रखा है  |

शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर करने का दावा करने वाले अधिकारी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द ज़मीन पर  लागू करने की बात कह रहे है|

ये भी है की अगर कोई इ-चालान से बच कर गली कूचे और इधर-उधर से निकलने की फिराक में है तो पुलिसकर्मियो को एक एप्प के ज़रिये उसकी फोटो खींच कर चालान करने में ज़रा भी नहीं चूकेंगे और कोई दौर बहस या सोर्स, सिफारिश का भी नहीं होगा क्योंकि चालान सीधा आपको आपके घर डाक द्वारा मिलेगा |

ट्रैफिक के पुलिस अधिकारियों ने लोगो से अपील भी की है के यातायात को सुधारने में उनकी मदद करें और साथ ही नियमों का पालन भी करें ताकि उन्हें चालान के ज़रिये अपनी जेब ना कटवानी पड़े |  सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से अपील की है के रुट डाइवर्ट से लेकर बाकी अपडेट के लिए ट्रैफिक ऍप का भी इस्तेमाल करें

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अब सड़क पर चलने के लिए न सिर्फ लाउड स्पीकर के ज़रिये वाहन चालकों को सिर्फ पाठ पढ़ाया जाएगा बल्कि लोगो पर सख्त कार्यवाई करते हुए उनको दण्डित भी किया जाएगा।

 

 

LIVE TV