बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान्स पर मिल रहा है कैशबैक…

नई दिल्ली। दिसंबर के महीने में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने नए और पुराने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड Wi-Fi सब्सक्राइबर्स के लिए नया कैशबैक ऑफर पेश किया था।

ये कैशबैक ऑफर 21 दिसंबर को ही खत्म हो जाना था। लेकिन अब डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। इस ऑफर के तहत जो बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स लेंगे उन्हें 25 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा।

ये कैशबैक अमाउंट ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस अमाउंट का उपयोग ग्राहक भविष्य में किए जाने वाले रिचार्ज के लिए कर पाएंगे। BSNL ने एक्सटेंशन की घोषणा ट्विटर पर की थी।

ट्विटर पर कंपनी ने कहा कि अब एनुअल प्लान्स पर 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर सारे नए और पुराने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए लागू होगा। BSNL ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए इंटरनेट से जुड़ने पर उनके PC या मोबाइल स्क्रीन पर इंफॉर्मेशन बैनर नजर आएगा, जहां 25 प्रतिशत कैशबैक स्कीम की जानकारी नजर आएगी।

जैसे ही ग्राहक एग्री बटन पर क्लिक कर स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए राजी होंगे, उन्हें सर्विस ID डालनी होगी। ये लैंडलाइन या FTTH ब्रॉडबैंड नंबर होगा। इसके बाद ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। इस OTP के जरिए वैलिड होने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और बाकी जानकारियां भी नजर आ जाएंगी।

यदि ग्राहक 25 प्रतिशत कैशबैक के लिए प्लान को बदलना चाहते हैं, तो वे सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं या चेंज नहीं चाहने पर कैंसिल पर क्लिक करें।

हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने दी पाकिस्तान को हिदायत

यदि ऑर्डर सक्सेसफुल होता, तो एक मैसेज प्लान चेंज रिक्वेस्ट के साथ दिखाई देगा। ये कैशबैक स्कीम सारे बीएसएनएल सर्किलों के लिए वैलिड है। यदि ऑर्डर सक्सेसफुल नहीं होता है तब भी संबंधित मैसेज दिखा दिया जाएगा।

LIVE TV