
अमेठी. अमेठी जिले की पुलिस जिले के अंदर के अपराधियों पर लगाम कसने में असफल है। वहीं, दूसरी तरफ़ पड़ोसी जनपद से भी अपराधी जिले में घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं । जिनका अमेठी पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाती है ।इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। दोनों बाइकों पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए। वहीं पर एक घायल के पास पड़ा अवैध तमंचा देखकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको देखकर अमेठी पुलिस के हाथ पांव फूल गए । सबसे बड़ी बात तो यह है कि अवैध तमंचा लेकर अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विचरण करने वाले दोनों व्यक्ति मोनू सिंह और विक्रम सिंह शाहबरी सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं ।इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यह दोनों अवैध तमंचा लेकर संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र में क्या कर रहे थे? क्या यह किसी वारदात को अंजाम देने आए थे? फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि तमंचा कहां से आया। जिसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो 11 जून की शाम का बताया जा रहा है। यहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली गांव के पास दो बाइक सवारों की आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई थी ।जिसके चलते दोनों बाइकों पर सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें पीपरपुर थाना क्षेत्र के खरगापुर निवासी अनिल विश्वकर्मा पत्नी व बच्चे को लेकर बाइक से जा रहे थे । तभी दूसरी तरफ से सामने से आ रहे बाइक सवार प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबरी निवासी मोनू सिंह एवं उनके साथी विक्रम सिंह की जोरदार टक्कर हो गई ।जिसके चलते, कुल 5 लोग बुरी तरह घायल हुए ।सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां पर अनिल विश्वकर्मा की मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वहीं पर अन्य घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।घटनास्थल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इस पूरे एक्सीडेंट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें घायल व्यक्ति के पास अवैध तमंचा साफ तौर पर देखा जा सकता है । इस मामले में जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमें सभी को चोटें आई हैं और ट्रामा सेंटर भी रेफर किए गए थे। जहां पर अनिल विश्वकर्मा की मौत हो गई है। वहीं पर दूसरे पक्ष से मोनू सिंह और विक्रम सिंह जो सावरी सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं ।इनके पास से एक अवैध तमंचा मिला है ।लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती है, वह लोग इलाज के लिए एंबुलेंस से जा चुके थे। यह जांच का विषय है कि यह तमंचा कहां से आया इसकी जांच की जा रही है । जांच में जैसा भी आएगा इसमें आवश्यक कार्यवाही की जाएगी क्योंकि अभी दोनों लोगों का इलाज लखनऊ में चल रहा है।