
Report – Akhileshwar Tiwari
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के अति महत्वपूर्ण बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं की भरमार है। यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मुहैया कराया जा रहा है । अभी तक यात्रियों के सामने बैठने का संकट तथा पीने के पानी का अभाव दिख रहा था, परंतु अब तो स्टेशन पर अंधेरा कायम रहने लगा है।
स्टेशन पर लगा सोलर पैनल पूरी तरह से फेल हो चुका है । विशेष परिस्थितियों के लिए लगाया गया जनरेटर भी नहीं चलाया जा रहा है, जिसके कारण रात्रि में आने वाली गाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों को बिजली न रहने की दशा में अंधेरे में आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है । गहरी अंधेरी रात में बगैर बिजली के प्लेटफार्म पर उतरना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है ।
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस रात्रि 8 से 8:30 के बीच प्रतिदिन पहुंचती है और इसी दौरान बिजली की सप्लाई की कटौती भी चलती है । आए दिन स्टेशन पर अंधेरा होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । प्लेटफार्म पर अंधेरा होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना भी घट सकती है। चोर उचक्के अपने नापाक मंसूबों को भी अंजाम दे सकते हैं। इन तमाम संभावित घटनाओं को रेलवे प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है ।
हाथ कपा देने वाली सर्दी में पुलिस टीम ने गरीबों को बांटे कंबल, आप भी देखें
स्टेशन मास्टर महमूद का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण व्यवस्थाएं सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं कराई जा पा रही हैं । सोलर पैनल बैठ जाने के कारण स्टेशन पर अंधेरा है । जनरेटर चलाने वाला कोई आदमी भी नहीं है, जिसे भेजकर तुरंत जनरेटर चलवाया जाए । फिलहाल सब कुछ व्यवस्थाएं होते हुए भी यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं ।