
काबुल। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में हुए एक बम विस्फोट में एक जिला गवर्नर की मौत हो गई। समाचार एजेंसी के अनुसार, एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को हुए देशी बम विस्फोट में खाक-ए-सफेद जिले के गवर्नर अब्दुल खालिक नूरजई की मौत हो गई।
हमला नूरजई के घर के पास उस समय हुआ, जब वह रात की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।