
REPORT-PUSKAR NEGI
चमोली। बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 लंबे समय से बदहाल बना हुआ है । हालांकि जिले के अंतर्गत कई स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य भी निर्माणाधीन है मगर अन्य कई जगहों पर मार्ग की स्थिति जानलेवा बनी हुई है ।
जिसके चलते कई लोग बदहाल सड़कों के कारण जान भी गंवा चुके है । मगर सरकारें व विभाग लापरवाह बना हुआ है । जिसका खमियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है ।
तस्वीरों में सड़कों पर बहती यह पानी की धारा न कोई अलकनन्दा नदी है और न ही पिण्डर नदी , बल्कि सड़क के बीचों बीच बहती यह पानी की धारा इतना बताने के लिए काफी है कि हमारी सरकारें व जिम्मेदार अधिकारी और लापरवाह विभाग प्रदेश में किस तरह से कार्य कर रहे है । जानलेवा सड़को की यह तस्वीरे बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 की है ।
जहां पर हाइवे विभिन्न स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है , पानी की निकासी ठीक से न होने के कारण लोगो के घरों का पानी व पेयजल लाइन लिकेज होने से पानी सड़को में बहता जा रहा है जिससे सड़को में जगह जगह पर खड्डे पड़े हुए है ।
रुड़की निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, प्रत्याशियों ने इस अलग अंदाज में वोट की अपील की
इससे कई बार सड़क दुर्घटनाओं में लोगो को जान भी गवानी पड़ी है । स्थानीय लोगो का कहना है कि समय समय पर सम्बंधित विभागों को सूचित भी किया गया मगर विभाग सड़को में मिट्टी डालकर इतिश्री कर देता है ।
वही जिलाधिकारी चमोली से जब खस्ताहाल सड़को के बारे में पूछा गया तो मैडम ने बेबाकी से जबाब देते हुए सम्बंधित विभाग के खिलाप बातों बातों में ही कार्यवाही कर सीआरपीसी की धारा 143 के तहत नोटिस भी दे डाला , मगर मैडम साहिबान हम तो यही कहेंगे कि जब आप इन सड़को के प्रति इतने ही संवेदनशील है तो आखिर क्यों नही इन सड़कों की दशा सुधर पा रही है ।