एक होटल में फैशन डिजाइनर के साथ इतनी सी बात पर मारपीट और छेड़छाड़, मामला दर्ज

दिल्ली।  चाणक्यपुरी स्थित मौर्या शैरेटन होटल में प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्टी में डांस केदौरान कंधा टकरा गया। इसके बाद फैशन डिजाइनर केसाथ मारपीट व छेड़छाड़ की गई।

फैशन डिजाइनर

फैशन डिजाइनर केकारोबारी भाई केसाथ भी मारपीट की गई। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्जकर जांच शुरू की। जांच के बाद पार्टी आयोजित करने वाले दिल्ली केबड़े कारोबारी के दो पीएसओ को गिरफ्तार कर लिया गया। छेड़छाड़ व मारपीट करने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार अजय नाम केकारोबारी ने 14 जनवरी को मौर्या शैरेटन होटल में पार्टी की थी। इस पार्टी में पीड़ित फैशन डिजाइनर व उसका कारोबारी भाई भी आया था। होटल के डांस फ्लोर पर डांस करने केदौरान फैशन डिजाइनर का कंधा टकरा गया। इसके बाद कारोबारी के पीएसओ ने फैशन डिजाइनर के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की।

आरोप है कि फैशन डिजाइनर के भाई के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद पार्टी में हंगामा खड़ा हो गया। फैशन डिजाइनर ने इसकी शिकायत चाणक्यपुरी थाना पुलिस को की। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। जांच के बाद चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने कारोबारी अजय केदो पीएसओ रघुवीर सिंह(40) और राजीव (40) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों पीएसओ को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फैशन डिजाइनर के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है।

पुलिस कारोबारी की भूमिका की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने पीएसओ को मारने केलिए कहा था, हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्टी में जमकर शराब का सेवन हुआ था।

LIVE TV