फवाद खान को मिली ढाल, सेंसर बोर्ड अब खुद देगा एंट्री
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी के बाद जहां एक ओर बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर फवाद खान से किनारा कर रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर श्याम बेनेगल फवाद को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने के लिए बेकरार हैं.
श्याम बेनेगल सेंसर बोर्ड के सदस्य भी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि उनकी फिल्म पर रोक नहीं लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें; फ्लॉप फिल्मों से डरे रणबीर ने दी स्क्रिप्ट चेंज करने की सलाह
श्याम का मानना है कि यही सही समय है, जब उन्हें फवाद को अपनी फिल्म में कास्ट करना है.
फवाद फिल्म में लीड रोल में होंगे.
यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बनते-बिगड़ते रिश्तों की अनूठी कहानी पर बेस्ड होगी.
यह भी पढ़ें; ‘समझदार’ हो गए सलमान, फवाद को किया आउट
इस फिल्म का टाइटल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ हो सकता है.
फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के दो म्यूजिशियन के सफर पर बेस्ड होगी.
फवाद खान को मिल चुकी स्क्रिप्ट
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फवाद पहले ही पढ़ चुके हैं.
वह यह फिल्म करने को तैयार भी हो गए थे.
यह भी पढ़ें; बेफिक्रे में रणवीर ने तोड़ी बेशर्मी की हाईट्स
लेकिन फिल्म की बात आगे बढ़ने से पहले ही बिगड़ गई. उरी हमले की वजह से इस फिल्म के बारे में आगे कुछ नहीं हो सका.
अब श्याम का ये बयान फिल्म में फवाद के होने की खबर को पुख्ता करता है.